अपडेटेड 1 March 2025 at 08:19 IST
आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शाह से मुलाकात न होने पर जताया दुख
RG Kar victim's parents: आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात न होने पर दुख जताया है।
- भारत
- 1 min read

RG Kar victim's parents: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पीड़िता के माता पिता ने शुक्रवार को कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात नहीं की।
पीड़िता के माता-पिता 27 फरवरी को दिल्ली आए थे और शुक्रवार शाम कोलकाता अपने घर लौट गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे, चाहे केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर सत्ताधारी उदासीन बने रहें।
पीड़ित के पिता ने कहा, ‘‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन जब हमने राष्ट्रपति से समय मांगा तो हमें बताया गया कि उनके पास अभी समय नहीं है। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को भेजे गए हमारे दो ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। क्या हम देश के नागरिक नहीं हैं? क्या हमारी बेटी देश की नागरिक नहीं थी?’’
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 08:19 IST