Published 12:57 IST, October 12th 2024
Rajasthan Rainfall: राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश, IMD का अलर्ट जारी
राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सबसे अधिक सांचौर (जालौर) में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी
राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सबसे अधिक सांचौर (जालौर) में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
वहीं, सबसे अधिक तापमान जैसलमेर व गंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी कुछ दिन बादल छाए रहने तथा मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:57 IST, October 12th 2024