अपडेटेड 10 August 2024 at 11:58 IST
केरल पहुंचे पीएम मोदी, भूस्खलन प्रभावित वायनाड का करेंगे दौरे
PM Narendra Modi: भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल पहुंच चुके हैं।
- भारत
- 1 min read

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए शनिवार को केरल पहुंचे।
अधिकारियों के मुताबिक, मोदी का विमान पूर्वाह्न करीब 11 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिये वायनाड के लिए रवाना होंगे और फिर भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान में शामिल दल प्रधानमंत्री को निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से मुलाकात करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी इसके बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें आपदा और उसके बाद जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Advertisement
केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में कई लोग अब भी लापता हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें: Happy Independence Day 2024 Wishes: दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति से लबरेज ये संदेश
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 11:58 IST