sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:30 IST, February 5th 2025

Maharashtra: ठाणे में 12.9 लाख के गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अपराध शाखा की टीम ने सोमवार शाम को गश्त के दौरान आरोपी को भिवंडी क्षेत्र के मिल्लत नगर इलाके में संदिग्ध तरीके से घूमते हुए पाया।

Follow: Google News Icon
  • share
Thane News
Thane News | Image: X

Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 12.9 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त करने के साथ 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा की टीम ने सोमवार शाम को गश्त के दौरान आरोपी को भिवंडी क्षेत्र के मिल्लत नगर इलाके में संदिग्ध तरीके से घूमते हुए पाया।

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे रोका और जांच के दौरान उसके पास से 12,90,740 रुपये मूल्य का 25.96 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि नांदेड़ जिले के लोहा तालुका के मूल निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी को मादक पदार्थ कहां से प्राप्त हुए और वह किन लोगों को बेचने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP MLA अमानतुल्लाह खान पर बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR; जानिए क्या है मामला?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 12:30 IST, February 5th 2025