अपडेटेड 17 March 2024 at 23:58 IST

Moradabad: प्यार के लिए सारी सीमा लांघ भारत पहुंची ईरान की फाइजा, शादी कराने पिता भी आए साथ

Moradabad News: प्यार की ही खातिर फाइजा अपने पिता मसूद के साथ अपने प्रेमी दिवाकर से मिलने भारत पहुंच गई है।

Follow : Google News Icon  

राघवेंद्र पांडे

Moradabad News: ईरान की फाइजा और भारत के यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले दिवाकर के प्रेम कहानी आज हर तरफ चर्चा का विषय बनी है। वो अपने प्यार की खातिर अपने पिता मसूद के साथ अपने प्रेमी दिवाकर से मिलने  भारत पहुंच गई है, जहां दोनों का रोका कर सगाई हो गई है।

इंस्ट्राग्राम से शुरू हुई ईरान की फाइजा और भारत के दिवाकर की प्रेम कहानी  दोस्ती से धीरे-धीरे प्यार में बदली तो दोनों ने अपने अपने परिवारों को मनाया। पहले दिवाकर ईरान गया और अब अपने प्रेमी से मिलने फाइजा अपने पिता मसूद के साथ भारत पहुंची है। मुरादाबाद पहुंचने पर दिवाकर के परिवार ने फाइजा और उसके पिता मसूद का भव्य स्वागत किया और दोनों की सगाई कर दी गई, क्योंकि अभी 20 दिन के वीजा पर ही फाइजा पिता मसूद के साथ भारत आई है। अब दोनों की सगाई हो चुकी है। कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों शादी कर लेंगे।

ये है मामला

भारत के यूपी राज्य के जनपद मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार पेशे से यूट्यूबर हैं और करीब 3 साल पहले वह इंस्टाग्राम पर कुछ सर्च कर रहे थे, उसी दौरान ईरान की रहने वाली फाइज की प्रोफाइल सामने आई तो फाइजा का फोटो देखते ही दिवाकर अपना दिल हार गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेज दी, जिसके बाद फाइजा ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करी और उसके बाद दोनो के बीच बातचीत शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों की बातचित प्यार में बदल गई और दिवाकर ने फाइजा को प्यार के लिए प्रपोज कर दिया और फाइजा ने भी अपने प्यार का इजहार कर दिया।

Advertisement

दोनों की बातचीत का दोनो परिवार को पता चला तो दोनो ही परिवारों ने सहमति जताई लेकिन मामला 2 देशों के बीच का था तो फाइजा के परिवार सोच में था इसलिए दिवाकर ने खुद फाईजा के परिवार से मिलने के लिए ईरान जाने का फैसला किया और  जुलाई 2023 में प्यार की खातिर 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर ईरान पहुंच गए।

ईरान पहुंच दिवाकर फाइजा और उसके परिवार से मिले जरूर लेकिन 45 दिन हॉस्टल में रुके और ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शादी की सहमति लेकर और परिवार को पूरी तरह संतुष्ट कर भारत वापस आए।

इसके बाद लगातार फाइजा और दिवाकर की बातचीत चलती रही और दोनों ही दोनों के परिवार से भी बातचीत करते रहे और परिवार की सहमति इतनी बनी कि अब फाइजा और उनके पिता दोनो ही टूरिस्ट वीजा लेकर भारत पहुंचे हैं, जहां दिवाकर एयरपोर्ट से दोनों को रिसीव कर मुरादाबाद ले आए और मुरादाबाद पहुंचे ही दिवाकर के परिवार ने फाइजा का दुल्हन की तरह घर सजा कर स्वागत किया और साथ आए फाइजा के पिता का भी अच्छे से स्वागत किया।

Advertisement

जल्द शादी करेंगे दिवाकर और फाइजा

मुरादाबाद पहुंचने के बाद दिवाकर के परिवार ने दिवाकर और फाइजा का रोका कर इंगेजमेंट का कार्यक्रम कर लिया और अब फाइजा और उसके पिता दिवाकर के परिवार के साथ रह रहे है। मीडिया से बात करते हुए फाइजा ने भी दिवाकर के साथ अपनी प्रेम कहानी का इजहार किया और खुशी जाहिर की है। बातचीत के दौरान  फाइजा ने दिवाकर के साथ जल्द शादी की बात कही और ये भी बताया कि इसके लिए उनका पूरा परिवार उनके साथ है और उनके पिता भी उनके साथ आए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अच्छी दिखाई दे रही थी और दोनों ही एक-दूसरे के साथ जीवनभर रहने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले राहुल की यात्रा से अखिलेश यादव ने किया किनारा, पत्र लिखकर कही ये बात

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 20:20 IST