अपडेटेड 19 August 2024 at 13:25 IST

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी, तापमान में गिरावट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। जिस कारण तापमान में गिरावट आने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

Follow : Google News Icon  
Strong winds and rain in Delhi
राजस्थान में बारिश | Image: Shutterstock / Representative

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई।

इस दौरान सबसे अधिक 58 मिलीमीटर बारिश नाथद्वारा में दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 47 मिमी, भीलवाड़ा के सहाड़ा में 35 मिमी, सवाई माधोपुर में 30 मिमी व बूंदी नैनवा में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान पाली, करौली, जयपुर व दौसा में भी कई जगह बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस धौलपुर में दर्ज किया गया।

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Tips to Control Overeating: डाइटिंग के चक्कर में करने लगे हैं हैवी ओवरईटिंग? इस तरह करें कंट्रोल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 13:25 IST