अपडेटेड 5 September 2024 at 12:54 IST

मिजोरम पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए जब्त, 2 लोगों की हुई गिरफ्तारी

वाहन की जांच करने पर पुलिस की टीम ने 76.7 लाख रुपये की 2.5 किलोग्राम हेरोइन और 74.6 लाख रुपये की 5.7 किलोग्राम (50,500 गोलियां) मेथामफेटामाइन जब्त की।

Follow : Google News Icon  
Drugs Seized in Mizoram
Drugs Seized in Mizoram | Image: ANI (Representative Image)

Mizoram News: मिजोरम पुलिस ने चम्फाई जिले में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन और मेथामफेटामाइन की 50,500 गोलियां जब्त की हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में बुधवार को कहा गया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चम्फाई जिले के न्यू हरुइकन गांव के बाहरी इलाके में आकस्मिक जांच के दौरान जोखावथर पुलिस थाने की एक टीम ने एक वाहन को रोका।

बयान में कहा गया कि वाहन की जांच करने पर टीम ने बुलफेकजव्ल गांव के डेविड रोसांगलियाना (30) और लॉमसांगजुआला (27) के पास से 76.7 लाख रुपये की 2.5 किलोग्राम हेरोइन और 74.6 लाख रुपये की 5.7 किलोग्राम (50,500 गोलियां) मेथामफेटामाइन जब्त की।

मेथामफेटामाइन शक्तिशाली, अत्यधिक नशीला उत्तेजक पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। 

Advertisement

बयान में कहा गया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धारा के तहत उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: 'मासूम की गर्दन को जबड़े में दबाकर भेड़िया...',कौशांबी में आदमखोर का हमला; ग्रामीणों ने बताई आपबीती

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 September 2024 at 12:54 IST