अपडेटेड 2 August 2024 at 23:43 IST

Pune: ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट, बंदूक की नोक पर लाखों के गहनों पर हाथ साफ; CCTV में घटना कैद

लक्ष्मी चौक की एक ज्वेलरी शॉप में तीन बदमाश लूटपाट के इरादे से घुसे और कुछ ही सेकंड में लाखों के गहने लूट लिए।

Follow : Google News Icon  
Robbery in Jewellery Shop
ज्वेलरी शॉप में लूटपाट | Image: Republic

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक ज्वेलरी शॉप से बंदूक की नोक पर लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की शॉप में घुसकर लाखों के गहनों पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हिंजवाड़े के लक्ष्मी चौक में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया गया, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लाखों के गहने लूटकर फरार हुए बदमाश

लक्ष्मी चौक की एक ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार (2 अगस्त) को सुबह 10:30 तीन बदमाश लूटपाट के इरादे से घुसे और कुछ ही सेकंड में लाखों के गहने लूट लिए।

CCTV में कैद हुई घटना

घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखने मिल रहा है कि किस तरह पहले एक बदमाश ज्वेलरी की दुकान में घुसता है। वह शॉप में काउंटर पर बैठे शख्स का कॉलर पकड़ता है और फिर उसके ऊपर बंदूक तान देता है। उसके पीछे दो और लोग शॉप में आते हैं। तीसरा बदमाश पहले दुकानदार को डराने में बंदूकधारी की मदद करता है और फिर अपने दूसरे साथी की मदद से ज्वेलरी लूट लेता है। बदमाश मिलकर जल्दी से लाखों की ज्वेलरी पर अपना हाथ साफ कर लेते हैं और वहां से भाग खड़े होते हैं।

Advertisement

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: कभी पत्थर तो कभी सिलेंडर... रील के शौक में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, यूट्यूबर गुलजार शेख अरेस्ट

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 23:43 IST