अपडेटेड 9 May 2024 at 16:13 IST

जिंदा जले बेटे को टोकनी में रखा, फिर 14 किमी तक बाइक चलाता रहा पिता... दिल चीर देगी ये कहानी; VIDEO

Madhya Pradesh News: पिता अपने चार साल के मासूम बच्चे के शव को टोकनी में रखकर मोटरसाइकिल में ले जाने को मजबूर हो गया।

Follow : Google News Icon  

सत्यविजय

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पर एक पिता अपने चार साल के मासूम बच्चे के शव को टोकनी में रखकर मोटरसाइकिल में ले जाने को मजबूर हो गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक पिता टोकनी में रखकर, फिर उसे लाल कपड़े से ढककर मोटरसाइकिल से अपने बेटे के शव को ले जा रहा है। यह वीडियो जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप उठी। अपने कलेजे के टुकड़े को यूं टोकनी में रखकर ले जाने से एक पिता के दिल पर क्या बीत रही होगी, इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। 

ये है पूरा मामला

एक मजबूर पिता किस परिस्थिति में अपने कलेजे के टुकड़े का शव टोकनी में रखकर ले जा रहा है यह जांच का विषय है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला डिंडोरी जिले के मेंहदवानी थाना क्षेत्र के भुरका गांव का है, जहां पर बीती शाम अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से चार साल का दिव्यांग मासूम चंदन राज जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। साथ में दो जानवरों की भी मौत हो गई थी।

Advertisement

इस दिल दहला देने वाले घटना के बाद इलाके में मातम छा गया, जिसके बाद मेंहदवानी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। वहीं बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेंहदवानी अस्पताल लाया गया था। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव वाहन नसीब न होने के कारण पिता अपने बच्चे को टोकनी में रखकर बाइक से 14 किमी अपने गांव भुरका पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में अभी तक अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः इस्तांबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, बोइंग के विमान की हुई क्रैश लैंडिंग, VIDEO आया सामने

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 16:18 IST