अपडेटेड August 1st 2024, 14:30 IST
Rain Prediction: दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में शुक्रवार तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में 31 जुलाई की दोपहर से लगातार बारिश हो रही है।
भारी बारिश के बाद उपनगरों के कुछ स्थानों पर यातायात ठप पड़ गया जिसके कारण कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को गुरुवार को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
मौसम कार्यालय ने गुरुवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम मेदिनीपुर और पूर्व बर्धमान जिलों के एक या दो स्थानों पर मूसलादार बारिश होने की संभावना जताई गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड August 1st 2024, 14:30 IST