sb.scorecardresearch

अपडेटेड 14:10 IST, August 1st 2024

Prestige Estates Projects का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 232.6 करोड़ रुपये

Prestige Estates Projects: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 232.6 करोड़ रुपये रहा।

Prestige Estates stocks surge
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स | Image: Unsplash

Prestige Estates Projects: रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत घटकर 232.6 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 266.9 करोड़ रुपये था।

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 2,024.5 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 1,966.3 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अप्रैल-जून में 28.6 लाख वर्ग फुट बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 38.3 लाख वर्ग फुट बिक्री हुई थी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) इरफान रजाक ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अपने प्रदर्शन से खुश हैं। यह हमारी मजबूत बाजार उपस्थिति को दर्शाता है...’’

ये भी पढ़ें: PNB की सभी अवधि के लिए ऋण दरों में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 14:10 IST, August 1st 2024