अपडेटेड July 28th 2024, 21:25 IST
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भिलंगना के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर अधिकारियों को संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के रविवार को निर्देश दिए ।
टिहरी जिले में तोली, बूढ़ाकेदार, जखाणा और तिनगढ़ में शनिवार शाम को बादल फटने से जबरदस्त तबाही हुई थी। तोली गांव में एक महिला और उसकी पुत्री की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी । तिनगढ़ गांव के 50 परिवारों के 70 लोगों को निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज विनकखाल में स्थानांतरित करना पड़ा है।
घटना के बाद से मुख्यमंत्री लगातार घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह एवं टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे हैं तथा उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं। धामी ने जिला प्रशासन से तिनगढ़ के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गांवों को भी तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं ।
दीक्षित ने बताया कि तोली गांव के दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का एक लाख 35 हजार रुपये का चेक उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पशु हानि के लिए संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपये की राहत राशि के चेक भी वितरित कर दिए गए हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ़ गांव के प्रभावितों के लिए विनकखाल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में बिजली और पेयजल की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा के मद्देनजर भिलंगना क्षेत्र में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
पब्लिश्ड July 28th 2024, 21:25 IST