अपडेटेड 21 October 2024 at 11:03 IST
Pune: संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन चोरी, 4 लोग गिरफ्तार
Pune: पुणे में संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 2 min read

Pune : महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने एक संगीत समारोह के दौरान कई मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 14 गैजेट बरामद किए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को खराडी इलाके में आयोजित हुए संगीत समारोह के दौरान 4.87 लाख रुपये मूल्य के 36 मोबाइल फोन चोरी हो गए थे।
उन्होंने बताया कि बाद में 20 वर्षीय एक युवक ने चंदन नगर पुलिस से संपर्क किया।
चंदन नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '18 अक्टूबर को खराडी इलाके के एक मैदान में संगीत समारोह का आयोजन किया गया था। हमें कार्यक्रम में मोबाइल चोरी होने की कई शिकायतें मिलीं। हमने शिकायतें दर्ज कीं और पाया कि चोरी की घटनाओं के पीछे एक गिरोह है। प्राप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन बरामद किए।’’
Advertisement
अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो हैदराबाद और दो मुंबई से हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा गिरोह चोरी की इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।’
Advertisement
ये भी पढ़ें: BJP ने ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ बंगले में महंगे सामान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 October 2024 at 11:03 IST