अपडेटेड 21 October 2024 at 10:58 IST
BJP ने ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ बंगले में महंगे सामान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
Flagstaff Road Bungalow: भाजपा ने ‘फ्लैगस्टाफ रोड’ बंगले में ‘महंगे’ सामान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।
- भारत
- 2 min read

Flagstaff Road Bungalow: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने रविवार को एक असत्यापित सूची का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले से ‘‘गायब हुई’’ उच्च प्रौद्योगिकी वाली एक ‘टॉयलेट सीट’ समेत घर के आधुनिक सामान पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए।
आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नौ साल से अधिक समय तक इस बंगले में रहे।
केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था।
इस बंगले को आवंटित करने वाले दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भाजपा द्वारा साझा की गयी सामान की सूची पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Advertisement
यह बंगला केजरीवाल के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली आतिशी को आवंटित किया गया है जिन्हें अभी तक इसका कब्जा नहीं मिला है।
आतिशी ने भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा यह मकान रख सकती है और अपने किसी भी नेता को इसे आवंटित कर सकती है। हम मकान, बंगले या कार की परवाह नहीं करते। हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे, चाहे हमें सड़क से काम करना पड़े।’’
Advertisement
वहीं, भाजपा के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सूची साझा करते हुए कहा, ‘‘यहां अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ में लगे बिजली के उपकरणों और गैजेट की सूची दी गई है लेकिन एक चौंकाने वाली बात है। हीटेड सीट, बिना तार वाला रिमोट संचालित ‘डिओडोराइजर’ (दुर्गंधनाशक) और स्वचालित ‘फ्लश’ जैसी सुविधाओं के साथ पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर वाली ‘टोटो’ स्मार्ट टॉयलेट सीट... गायब हो गई हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि ऐसे एक शौचालय की कीमत 10 से 12 लाख रुपये है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के आवास में आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए लेकिन आराम की आड़ में फिजूलखर्ची पर जनता का पैसा बर्बाद करना निंदनीय है।
इससे पहले, भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया था और इस बंगले को महंगी साज-सज्जा एवं महंगे सामान के लिए ‘‘शीशमहल’’ बताया था।
बंगले की मरम्मत में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर पहले ही जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 October 2024 at 10:58 IST