Published 11:47 IST, September 28th 2024
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:
PTI/ Representational
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था और इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: BJP के झारखंड चुनाव घोषणापत्र के मुख्य बिंदु 3 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे: हिमंत
कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद हैं। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Updated 11:47 IST, September 28th 2024