अपडेटेड 14 December 2025 at 23:38 IST

बाल-बाल बचे अनिल विज, सुरक्षा घेरा तोड़कर STF के जवान ने मंत्री की गाड़ी को मारी टक्कर, हिरासत में आरोपी

Anil Vij Convoy Hit in Ambala: हरियाणा के अंबाला में मंत्री अनिल विज एक घटना में बाल-बाल बच गए। वो एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक काले रंग की कार उनकी गाड़ी से टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में लिया।

Follow : Google News Icon  
Anij Vij Convoy hit in Ambala
Anij Vij Convoy hit in Ambala | Image: ANI

Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज रविवार, 14 दिसंबर को एक घटना में बाल-बाल बच गए। एक काले रंग की कार उनके काफिले में घुस गई और मंत्री के वाहन को टक्कर मार दी। गनीमत की बात ये रही कि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ और जांच में यह जानकारी सामने आई है कि कार के ड्राइवर की पहचान राजिंदर नाम के तौर पर हुई है, जो हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का एक कर्मी है। हादसे के समय वो शराब के नशे में था।

काफिले में घुसी काली कार और फिर…

घटना अंबाला के पादव थाना क्षेत्र में हुई। मंत्री अनिल विजय का काफिला महाराजा ढाबा की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक काली कार काफिले में घुस आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद काफिले के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया।

हादसे के वक्त नशे में था आरोपी

जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस की ओर से कराए गए जांच करने पर पुष्टि हुई कि हादसे के समय ड्राइवर ने शराब का सेवन किया था। पूछताछ के दौरान चालक की पहचान राजिंदर के रूप में हुई, जो हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर है।

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पुलिस स्टेशन के SHO धर्मवीर ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी सब-इंस्पेक्टर को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरी घटना में मंत्री अनिल विज तो बाल-बाल बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल अनिल विज को दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया। साथ ही पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच में जुटी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bondi Beach Shooting: जब गोलियां बरसा रहे थे आतंकी, शख्स ने दिखाई बहादुरी, पीछे से हमलावर को पकड़ा और फिर... VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 23:38 IST