sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:44 IST, February 4th 2025

अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

Amit Shah: अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | Image: X- @BJP4India

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे, जहां हाल के दिनों में आतंकवाद की कुछ घटनाएं हुई हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाह आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति की वस्तु स्थिति और आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियानों पर चर्चा करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि यह समीक्षा बैठक दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद होगी, जिसमें सोमवार को पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गई थीं।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक में भाग लेने की संभावना है।

पिछली समीक्षा बैठक के दौरान 19 दिसंबर 2024 को शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समन्वित तरीके से काम करना जारी रखने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें: राममंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि हुई: सरकार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:44 IST, February 4th 2025