अपडेटेड 3 September 2024 at 13:18 IST

हरियाणा के जींद में बड़ा हादसा: ट्रक ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत; 10 घायल

एक कार से 15 लोग राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गए। घटना में दो महिलाओं और 15 वर्षीय एक लड़के समेत आठ लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
accident in haryana jind
जींद में हादसा | Image: PTI

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिधराना गांव में देर रात उस समय हुई जब श्रद्धालु कुरुक्षेत्र जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम जा रहे थे। राजस्थान की पंजीकरण संख्या वाले ट्रक में लकड़ी के लट्ठे भरे हुए थे। इस ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव से करीब 15 लोग सोमवार शाम को एक कार से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब वे नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार गड्ढे में गिर गई और पलट गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहगीरों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की और नरवाना थाना सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Advertisement

सदर नरवाना पुलिस थाने के प्रभारी कुलदीप ने कहा, ‘‘ट्रक ने हल्के वाणिज्यिक वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें सवार श्रद्धालुओं का समूह गोगामेड़ी जा रहा था। घटना के समय, श्रद्धालुओं ने थोड़ी देर के लिए वाहन रोका था और उनका वाहन खड़ा था।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना में दो महिलाओं और 15 वर्षीय एक लड़के समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए।’’

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को जींद के नरवाना स्थित अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें हिसार के अग्रोहा रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

दुर्घटना के बाद नरवाना सिविल अस्पताल पहुंचे एक घायल व्यक्ति के रिश्तेदार ने बताया कि ट्रक ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में कई एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं।

मृतकों की पहचान रुक्मिणी (50), कामिनी (35), तेजपाल (55), सुरेश (50), परमजीत (50), मुक्ति (50) के रूप में हुई है। अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: खौफनाक: बेटी के शरीर को 6 टुकड़ों में काटा, हाथ-पैर और सिर अलग किए...अफेयर से नाराज पिता बना ‘हैवान’

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 13:18 IST