अपडेटेड 3 September 2024 at 12:15 IST

खौफनाक: बेटी के शरीर को 6 टुकड़ों में काटा, हाथ-पैर और सिर अलग किए...अफेयर से नाराज पिता बना 'हैवान'

गुस्साए पिता ने गंडासे से बेटी पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शरीर से सिर, हाथ, पैर सब काटकर अलग कर दिए और बेटी के शव के पास बैठ गया।

Follow : Google News Icon  

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां अपनी बेटी के अफेयर से नाराज एक पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को भी इस तरीके से अंजाम दिया कि सुनने वालों की रूंह कांप जाए।

हैवान बने पिता ने अपनी बेटी के सिर धड़ से अलग कर उसके शरीर को 6 टुकड़ों में काट दिया। उसने अपनी बेटी को इतनी बेरहमी से मारा कि शव के हाथ-पैर काटकर अलग कर दिए। हत्या के बाद वह क्षत-विक्षत शव के पास बैठा रहा।

बेटी के अफेयर से परेशान था पिता

मामला बहराइच के मोतीपुर इलाके का है। जानकारी के अनुसार पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। वह कई बार बेटी को समझा चुका है, लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में आरोपी पिता नईम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

नईम अपनी 17 साल की बेटी के अफेयर की वजह से काफी परेशान चल रहा था। गांव के ही एक युवक से लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लड़की दो बार पहले अपने प्रेमी के साथ भाग भी चुकी थी, जिसको लेकर नईम ने दो अलग-अलग पुलिस थानों में बेटी के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजा।

Advertisement

हत्या कर शव के पास बैठ गया

मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार (2 सितंबर) को  सुबह जब नईम ने बेटी को युवक के साथ बात करते देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। युवक तो वहां से भाग गया। इसके बाद गुस्साए पिता ने गंडासे से बेटी पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शरीर से सिर, हाथ, पैर सब काटकर अलग कर दिए और बेटी के शव के पास बैठ गया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता नईम को गिरफ्तार किया। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया, तब लड़की की मां अपने मायके में थी।

Advertisement

‘छोटी बेटियों पर पड़ा था असर, इसलिए…’

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हीरा लाल कनौजिया ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने कहा कि उसकी चार बेटियां है। बड़ी बेटी के प्रेम प्रसंग का असर उसकी छोटी बेटियों पर पड़ रहा था। गांव में हर तरफ बदनामी हो रही थी, जिसके चलते उसे यह कदम उठाया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Murder: पत्नी का किया मर्डर, लाश कार में छोड़ी...सड़क पर घूमते कालित पति को पुलिस ने पकड़ा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 09:59 IST