sb.scorecardresearch

Published 10:52 IST, September 2nd 2024

Delhi Murder: पत्नी का किया मर्डर, लाश कार में छोड़ी...सड़क पर घूमते कालित पति को पुलिस ने पकड़ा

Delhi News: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आरोपी पति गौतम ने बीती रात 11 बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया। गौतम दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके का रहने वाला है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
husband murder his wife and left her dead body in his car in delhi
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पति ने पत्नी का मर्डर किया। | Image: R Bharat

Delhi Murder: शादी को तकरीबन 5 महीने हुए थे। परिवार की मर्जी के बिना गौतम और मान्या ने शादी की थी। मान्या को नहीं पता था कि वो जिस व्यक्ति से शादी कर रही है, उसके साथ रहने की जिद के लिए उसे अपनी जान देनी पड़ेगी। सन्न कर देने वाली घटना राजधानी दिल्ली की है। पिछली रात दिल्ली में मान्या की हत्या कर दी गई और पति उसकी लाश को गाड़ी में छोड़कर सड़कों पर अर्धनग्न होकर घूमता रहा। पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी मान्या की हत्या कर दी है।

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आरोपी पति गौतम ने बीती रात 11 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया। गौतम दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रात 1:20 पर पुलिसकर्मी ने फोन पर ये जानकारी दी कि उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा हुआ है, जो बिना शर्ट के इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने जब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव कार में छोड़ने दिया है।

शादी के बाद भी अलग रह रहे थे पति-पत्नी

पुलिस के अनुसार, आरोपी गौतम ने बताया कि अपने परिवार की सहमति के बिना मार्च के महीने में उसने मान्या से ​​शादी कर ली थी। शादी के बाद भी वो अपने-अपने परिवार के साथ ही रह रहे थे और कभी-कभी मिलते भी थे। रविवार की रात को गौतम तितारपुर (राजौरी गार्डन) में कार से मान्या से मिलने आया था। उस वक्त मान्या ने जिद की कि उन्हें साथ रहना चाहिए और कार में ही उनके बीच बहस शुरू हो गई थी। उस दौरान गौतम ने मान्या पर चाकू से कई वार किए।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

जब उसे एहसास हुआ कि वो मर चुकी है, तो उसने कार शिवाजी कॉलेज की लाल बत्ती के पास खड़ी कर दी और कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और गौतम के बताए तथ्यों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: टीचर पर टॉर्चर के आरोप और ड्रग्स एंगल...छात्र की मौत का कौन दोषी?
 

Updated 11:31 IST, September 2nd 2024