अपडेटेड 13 April 2025 at 11:49 IST

Jaipur: खाटू श्याम मंदिर जा रहा था परिवार, बीच रास्ते हुआ दर्दनाक हादसा; बच्चे समेत 5 लोगों की मौके पर मौत

हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Accident News
Accident News | Image: META AI (Representative)

Jaipur Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां रविवार (13 अप्रैल) को सुबह एक कार और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थीं कि ट्रेलर पूरी तरह से पलट गईं। दर्दनाक हादसे में कार सवार 5 लोग मौके पर ही मारे गए।

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। सभी खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मृतकों में एक मासूम बच्चा और महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा मनोहरपुर के पास नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ। कार में सवार होकर एक परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान जैसे ही कार नेकावाला टोल प्लाजा के पास पहुंची तो वहां ट्रेलर से जा भिड़ी। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है।

टक्कर में कार के परखच्चे उड़े गए। वहीं, ट्रेलर भी पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से लोगों से शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कार पर यूपी की नंबर प्लेट थी।

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले गए शव

घटना को लेकर रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मनोहरपुर दोसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हादसा काफी भीषण था। जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर पलटता हुआ रोड के नीचे उतर गया। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। कार से शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को आशंका है कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ। मामले में जांच जारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Meerut Murder Case: जेल में प्रेग्नेंट मुस्कान को खास सुविधा, गर्भ में किसका बच्चा, जेल में आशिक साहिल से कौन मिला?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 11:49 IST