अपडेटेड 22 November 2025 at 10:18 IST
Travis Scott: 24 फोन, 12 सोने की चेन... अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में चोरों ने किए हाथ साफ, कई लोगों को बनाया शिकार
Travis Scott Mumbai Concert: अमेरिकी रैपर और सिंगर का 19 नवंबर को मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ था, जिसमें चोरों ने भीड़भाड़ का फायदा उठाया। कॉन्सर्ट में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने करीब 24 मोबाइल फोन और 12 सोने की चेन पर अपने हाथ साफ किए।
- भारत
- 3 min read

Travis Scott Concert: अमेरिकी रैपर और सिंगर ट्रैविस स्कॉट इन दिनों भारत में हैं और जगह-जगह अपने शो आयोजित कर रहे हैं। दिल्ली के बाद मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें ट्रैविस ने उन्होंने अपने फैंस को झूमने पर मजबूर किया, लेकिन उनके इसी मुंबई वाले कॉन्सर्ट में चोरी की एक बड़ी घटना भी हो गई। कॉन्सर्ट से 18 लाख की कीमत के करीब 24 फोन और 12 सोने की चेन चोरी हो गई।
19 नवंबर को ट्रैविस स्कॉट का लाइव कॉन्सर्ट मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित हुआ। यहां रैपर अपनी धुनों से समां बांधते नजर आए। यह ट्रैविस का मुंबई में पहला लाइव कार्यक्रम हुआ। इस बीच चोरी की इस घटना को लेकर भी यह कॉन्सर्ट चर्चाओं में आ गया है।
केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई ताड़देव पुलिस ने बताया है कि कॉन्सर्ट स्थल से कम से कम 24 फोन और 12 सोने की चेन चोरी हो गई है। मामले में ताड़देव पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303 (2) और 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है और चोरों का तालाश की जा रही है।
भीड़भाड़ का उठाया फायदा
पुलिस ने बताया कि कॉन्सर्ट में काफी भीड़ मौजूद थी, इसी का फायदा चोरों ने उठाया। कई फैंस को अपने कीमती सामान के गायब होने का एहसास बाहर निकलने के बाद ही हुआ। अधिकारियों का मानना है कि एक सुनियोजित तरीे से तेज संगीत, कम रोशनी और अव्यवस्थित भीड़ का फायदा उठाते हुए लोगों को निशाना बनाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि चोरियां इवेंट में शाम 7:30 से रात 10:30 के बीच हुईं। सबसे ज्यादा चोरियां तब हुईं जब भीड़ बाहर आ रही थी।
Advertisement
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सावलाराम सलगांवकर ने कहा है कि चोरी की इस घटना को लेकर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अमेरिकी रैपर के कॉन्सर्ट के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में लोग इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी भीड़भाड़ का चोरों ने फायदा उठाया और मोबाइल फोन और सोने की चेन पर अपने हाथ साफ किए।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि चोरियां इवेंट में शाम 7:30 से रात 10:30 के बीच हुईं। इसमें सबसे ज्यादा चोरियां उस वक्त हुईं जब भीड़ बाहर की तरफ निकल रही थी। इवेंट में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन कम लाइट और हैवी क्राउड का फायदा उठाकर चोरों के इस गिरोह ने जमकर हाथ साफ किया। फिलहाल मुंबई पुलिस चोरों के गिरोह को ट्रेस करने में जुटी हुई है और पीड़ितों को यह आश्वासन दिया गया है कि उनका चोरी हुआ सामान जल्द ही वापस लौटाया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 10:18 IST