अपडेटेड 22 November 2025 at 07:54 IST
252 करोड़ ड्रग्स मामले में ओरी के बाद अब रडार पर श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, पूछताछ के लिए मिला समन, दाऊद इब्राहिम से है कनेक्शन
Siddhanth Kapoor summoned: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के बाद अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में समन भेजा गया है। एक आरोपी ने पूछताछ में कई बड़े नाम लिए हैं, जिसके बाद इस मामले की जांच जारी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Drugs case: बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस ने एक और बड़ा कदम उठाया है। 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी के बाद अब रडार पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी आए हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने इस केस में उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 25 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
ड्रग्स केस में गिरफ्तार सलीम शेख नाम के आरोपी ने अपने बयान में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए थे। मामले में रैपर लोका, मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही, डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के नाम और दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के नाम सामने आए।
सलीम ने पूछताछ में लिए नाम
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने हाल ही में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। बताया गया था कि यह ड्रग माफिया सलीम डोला द्वारा चलाया जा रहा है और वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी है। पुलिस ने मुख्य संदिग्ध मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को दुबई से अरेस्ट किया था। सलीम ने ही पूछताछ में कई बड़े नाम लिए।
अधिकारी ने बताया कि ANC की घाटकोपर इकाई ने बॉलीवुड की दो हस्तियों को समन भेजा है। उनके नाम 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन जब्ती मामले से जुड़े हैं। मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम से पूछताछ में ये नाम सामने आए। शेख ने दावा किया था कि फिल्म और फैशन जगत से जुड़ी हस्तियों, एक राजनेता और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार ने भारत और विदेश में आयोजित रेव पार्टियों में हिस्सा लिया।
Advertisement
20 नवंबर को पेश नहीं हुए ओरी, अब…
ड्रग्स माैमले में ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को ANC ने गुरुवार, 20 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि ओरी से पूछताछ के लिए समय की मांग की। मामले में ओरी को दूसरा समन भेजकर अब 26 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
वैसे सिद्धांत कपूर इससे पहले भी ड्रग्स मामले को लेकर विवादों में रहे हैं। साल 2022 में उन्हें बेंगलुरु में रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स कंजम्पशन के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 07:54 IST