अपडेटेड 21 November 2025 at 14:18 IST

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेटिंग चर्चाओं पर लगा FULL STOP, 'सैयारा' एक्टर ने बताया सच

Ahaan Panday: फिल्म 'सैयारा' के स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेटिंग पर काफी चर्चाएं चल रही थीं। अब एक्टर ने खुद सच्चाई बताई है।

Follow : Google News Icon  
Aneet Padda and Ahaan Panday star in Saiyaara
Aneet Padda and Ahaan Panday star in Saiyaara | Image: Republic

Ahaan Panday: सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के बाद से अहान पांडे और अनीत पड्डा सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार्स बन गए हैं। फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी नेचुरल लगी कि फैंस ने उन्हें रियल लाइफ कपल मानना शुरू कर दिया हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की सक्सेस के बाद डेटिंग की अटकलें और भी तेज हो गईं थीं। खासकर जब दोनों ने साथ में अपनी मीटअप की तस्वीरें साथ में शेयर की थीं। अब एक्टर ने खुद ही पहली बार इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अहान पांडे ने अनीत पड्डा संग रिश्ते पर दी सफाई

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अहान पांडे ने बताया कि वह और अनीत सिर्फ एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने अनीत को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया है। उन्होंने बात करते हुए कहा, 'अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। इंटरनेट पर लोग मानते हैं कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर केमिस्ट्री रोमांस वाली नहीं होती। भले ही वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन हमारे बीच एक खास बॉन्ड हमेशा रहेगा।' एक्टर ने यह भी बताया कि दोनों हमेशा से एक बड़ी फिल्म साथ करने का सपना देखते थे और सैयारा उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा ही था।

क्यों बढ़ीं डेटिंग की खबरें

फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग और सीन्स इतने नेचुरल लगे कि दर्शकों ने मान लिया कि यह सिर्फ एक्टिंग नहीं, रियल लाइफ कनेक्शन भी है। एक फिल्ममेकर का इंटरव्यू में नाम लेना भी इन चर्चाओं को और हवा दे गया। इसके साथ ही फिल्म की सक्सेस के बाद दोनों ने अपना मीटअप भी किया था। इस दौरान की तस्वीरों को दोनों ने इंस्टाग्राम पर साथ में शेयर किया था।

दोनों स्टार्स का वर्कफ्रंट

सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' की सफलता के बाद अहान और अनीत दोनों के करियर की रफ्तार तेज हो रही है। अहान पांडे जल्द ही यश राज फिल्म्स की एक बड़ी फिल्म में नजर आएंगे, जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन उनके कई सारे लुक सोशल मीडिया पर पहले ही चर्चा में हैं। साथ ही अनीत पड्डा मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ अगले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। दोनों की आने वाली फिल्मों को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्यों अचानक बढ़ रहा अशनूर कौर का वजन? फॉलो कर रही ये फिटनेस टिप्स
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2025 at 14:18 IST