अपडेटेड 20 March 2025 at 10:48 IST

Chhatrapati Sambhajinagar: एक बाजार में आग लगने से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त

Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में एक बाजार में आग लगने से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Follow : Google News Icon  
fire in the cinema hall of Select Citywalk Mall
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Maharashtra: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक बाजार में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से करीब 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं है।

अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि आजाद चौक इलाके के सेंट्रल नाका स्थित बाजार में सुबह करीब पांच बजे आग लगी। इस इलाके में फर्नीचर की कई दुकानें हैं।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से 15 से 20 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमे सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल के छह वाहनों को मौके पर भेजा गया।’’

अधिकारी ने बताया कि बाद में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) और ‘गरवारे इंडस्ट्रीज’ के कुछ दमकल वाहन भी आग बुझाने में मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं , फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर 86.25 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 10:48 IST