अपडेटेड 13 December 2025 at 13:48 IST
Lionel Messi: 'नेता-अभिनेता ने घेर लिया, 12 हजार रुपये का टिकट लिया, पब्लिक बेवकूफ है बंगाल में?', भड़के मेसी फैंस ने की रिफंड की मांग
फैंस का कहना है कि हम सब मेसी को देखना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह से एक स्कैम था। उन्होंने मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
- भारत
- 3 min read

शनिवार सुबह अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर के दौरान उनकी ठीक से झलक न मिलने के कारण कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में भीड़ का एक हिस्सा अपना आपा खो बैठा और बोतलें और कुर्सियां फेंकने लगा। फैंस ने स्टेडियम की प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ भी की।
मेसी के फैंस का कहना है कि हम सब मेसी को देखना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह से एक स्कैम था। उन्होंने मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
क्या बोले मेसी के फैंस?
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन ने कहा, "आप यहां जितने भी लोगों को देख रहे हैं, वे सभी फुटबॉल से प्यार करते हैं। हम सभी मेसी को देखना चाहते थे, लेकिन यह पूरी तरह से एक स्कैम था। हमें अपने पैसे वापस चाहिए। मैनेजमेंट बहुत बुरा था। यह कोलकाता के लिए एक काला दिन है। कोलकाता फुटबॉल के लिए जाना जाता है, और हम फुटबॉल से प्यार करते हैं, हम अर्जेंटीना से प्यार करते हैं, लेकिन यह अनुभव पूरी तरह से एक स्कैम है। मिनिस्टर अपने बच्चों के साथ वहां थे, और दूसरे लोग कुछ नहीं देख सके... हमें बहुत दुख हुआ है।"
एक अन्य फैन ने कहा, "टिकट की कम से कम कीमत 5 हजार थी, और मेसी के आस-पास VVIP क्यों थे? हम उन्हें देख भी नहीं पाए... पुलिस एक्शन क्यों नहीं ले रही थी? मुझे कुछ नहीं पता। सब गुस्से में थे... हमें रिफंड चाहिए।"
Advertisement
वहीं, एक ने कहा, "हमने इस इवेंट के लिए इतने पैसे दिए हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि मेसी इस इवेंट के लिए आए हैं और हमने उन्हें क्या मैसेज दिया है... स्पोर्ट्स मिनिस्टर मेसी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, और हर कोई लोगों को मैनेज करने की कोशिश कर रहा है... मुझे शाहरुख खान के बारे में नहीं पता, वह आए या नहीं... यह इवेंट मैनेजमेंट और सरकार के लिए भी बहुत शर्मनाक है।"
वहीं, एक फैन ने आरोप लगाते हुए कहा, "मेसी के आस-पास सिर्फ नेता और एक्टर ही थे...फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया...हमें 12 हजार का टिकट मिला है, लेकिन हम उनका चेहरा भी नहीं देख पाए...।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 13:48 IST