अपडेटेड 13 December 2025 at 16:03 IST
Lionel Messi GOAT Tour: कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में बवाल के बाद बड़ा एक्शन, मुख्य आयोजक एस दत्ता गिरफ्तार
GOAT टूर के तहत अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। उनके कोलकाता इवेंट में हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद फैंस ने स्टेडियम की प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ भी की। इस घटना के बाद मुख्य आयोजक एस दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 3 min read

Lionel Messi: GOAT टूर के तहत अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। इंडिया टूर में मेसी को सबसे पहले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचना था, जहां लाखों की संख्या में उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद मेसी स्टेडियम में तो आए, लेकिन कुछ समय बाद स्टेडियम में शांत माहौल हंगामे में तब्दील हो गया और स्टेडियम के अंदर के हालात बेकाबू हो गए।
स्टेडियम में हालत इस कदर बेकाबू हो गया है कि मेसी स्टेडियम से चले गए, जिसके बाद भीड़ अपना आपा खो बैठी और लोग बोतलें और कुर्सियां फेंकने लगे। फैंस ने स्टेडियम की प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ भी की। इस घटना के बाद स्टेडियम में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अब खबर आ रही है कि स्टेडियम मचे बवाल को लेकर मुख्य आयोजक एस दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया-जावेद शमीम
लियोनेल मेसी को लेकर साल्ट लेक स्टेडियम मचे बवाल पर कोलकता ADG (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा "शिकायत दी जा रही है, FIR होगी। शांति का ध्यान रखा जा रहा है, ट्रैफिक अब सामान्य है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। FIR प्रक्रिया जारी है।
फैंस को जो गुस्सा है कि उनके साथ धोखा हुआ है, इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ यह सब गहन जांच के बाद पता चलेगा। मुख्य आयोजक को हिरासत में लिया गया है। जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक्शन जरूर लिया जाएगा"
Advertisement
CM ममता बनर्जी ने फैंस से मांगी माफी
साल्ट लेक स्टेडियम में मचे बवाल को लेकर CM ममता बनर्जी ने भी फैंस से माफी मांगी। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा ""आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो मिसमैनेजमेंट हुआ, उसे लेकर बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी स्पोर्ट्स लवर्स और उनके फैन्स से दिल से माफी मांगती हूं।
मैं जस्टिस (रिटायर्ड) आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, होम एंड हिल अफेयर्स डिपार्टमेंट सदस्य होंगे। कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। एक बार फिर, मैं सभी स्पोर्ट्स लवर्स से दिल से माफी मांगती हूं।"
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 16:01 IST