पब्लिश्ड 13:58 IST, February 5th 2025
राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का मिजाज
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान धौलपुर के सैपऊ में छह मिलीमीटर, सरमथुरा में तीन मिमी, सीकर के नीमकाथाना में दो मिमी धौलपुर तहसील में दो मिमी, राजाखेडा में एक मिमी, धोलपुर के बाडी में एक मिमी और अजमेर तथा उसके आसपास में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संगरिया में चार डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री, जालौर में 6.6 डिग्री, सिरोही में 6.9 डिग्री, डबोक में सात डिग्री, भीलवाडा और चित्तोडगढ में 7.7 डिग्री, पिलानी में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
8 फरवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज
राज्य में मंगलवार को दिन का सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस चित्तौड़गढ़ में दर्ज हुआ। डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 27.4, जोधपुर में 26.2, बीकानेर में 25.1, जैसलमेर में 25.6, उदयपुर में 27.3, अजमेर में 25.4 और जयपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, आगामी आठ फरवरी तक प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और धूप होगी।
अपडेटेड 13:58 IST, February 5th 2025