पब्लिश्ड 12:14 IST, February 5th 2025
छात्रों को दिया लेक्चर, सीट पर बैठते ही आया हार्ट अटैक; कानपुर यूनिवर्सिटी सम्मेलन में प्रोफेसर की मौत
Kanpur Professor Heart Attack: कानपुर में IIT कानपुर और CSJM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए प्रोफेसर का निधन हो गया।

Kanpur Professor Dies of Heart Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर में IIT कानपुर और CSJM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए प्रोफेसर का निधन हो गया। सम्मेलन का समापन समारोह चल रहा था जब प्रोफेसर वीएन मिश्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के प्रोफेसर वीएन मिश्रा की बीच प्रोग्राम में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर भी दिया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
कानपुर यूनिवर्सिटी सम्मेलन में प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत
सामने आई जानकारी की माने तो, वीएन मिश्रा 2 फरवरी को सतत शहरी विकास के लिए “नवाचारी एआई समाधान” विषय पर चल रहे दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए कानपुर आए थे। उन्होंने एआई के विषय पर छात्रों को संबोधित किया और फिर पहली लाइन में अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। प्रोग्राम का समापन सत्र चल रहा था जब वो दर्शक दीर्घा में बैठे लेक्चर सुन रहे थे। इसी बीच, उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई।
जब उनके बगल में बैठी महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई तो मौके पर मौजूद सीएसजेएमयू के डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया। फिर कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उन्हें एंबुलेंस से कानपुर के कार्डियोलाजी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को सौंपा गया प्रोफेसर का शव
वीएन मिश्रा की मौत की खबर से पूरी यूनिवर्सिटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही, मिश्रा के परिवार को उनकी मौत की जानकारी दी गई और उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच, परिवार प्रोफेसर वीएन मिश्रा का शव लेकर अमरकंटक के लिए रवाना हो गया है जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपडेटेड 12:14 IST, February 5th 2025