अपडेटेड 18 November 2025 at 19:34 IST

लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाया जा रहा भारत, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी

Anmol Bishnoi: अनमोल पर बोलते हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हम पीड़ित के तौर पर अमेरिका से मेल के जरिए अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी मांगा था। हमें मेल के जरिए जानकारी में मिला है कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर भेज दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Lawrence's brother Anmol Bishnoi
अनमोल बिश्नोई और लॉरेंश बिश्नोई (फाइल फोटो) | Image: Republic/Social Media

Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, अमेरिका से अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है। यह आज देर रात तक राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई पर एनसीपी के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने का आरोप है। मुंबई पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी। अमेरिका से अनमोल बिश्नोई को प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा रहा है।

18 नवंबर को अमेरिका से कर दिया गया निष्कासित 

मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता और विधायक रहे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने देश से बाहर कर दिया है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने एनसीपी नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर इसकी पुष्टि की है।
ईमेल में बताया गया कि 18 नवंबर को अनमोल बिश्नोई को आधिकारिक रूप से अमेरिका की धरती से निष्कासित कर दिया गया।

फरवरी में हिरासत में लिया गया था अनमोल

मिली जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में फरवरी महीने में हिरासत में लिया गया था। वह वहीं छिपकर भारत में लगातार आपराधिक घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। उसपर कई गंभीर मामले के आरोप हैं। हालांकि, यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद वह उनके हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद अब उसे अमेरिका से बाहर कर दिया गया है। फरवरी से अनमोल यूएस इमिग्रेशन विभाग के गिरफ्त में था।

Advertisement

हमें और हमारे परिवार को धमकी मिली है - जीशान सिद्दीकी 

वहीं, अनमोल पर बोलते हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि हम पीड़ित के तौर पर अमेरिका से मेल के जरिए अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी मांगा था। हमें मेल के जरिए जानकारी में मिला है कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर भेज दिया गया है हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करेंगे अनमोल बिश्नोई का पता लगाए और उसे गिरफ्तार करें।

हमें और हमारे परिवार को धमकी मिली है , हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से सुरक्षा का मांग करेंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ें - 32 कार से कई शहरों को दहलाने की साजिश... शाहीन-मुजम्मिल ने खरीदी ब्रेजा कार, कैश में पेमेंट; दिल्ली ब्लास्ट में कई सनसनीखेज खुलासे

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 November 2025 at 19:33 IST