अपडेटेड 18 November 2025 at 16:34 IST
32 कार से कई शहरों को दहलाने की साजिश... शाहीन-मुजम्मिल ने खरीदी ब्रेजा कार, कैश में पेमेंट; दिल्ली ब्लास्ट में कई सनसनीखेज खुलासे
Delhi Blast: विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली धमाके को बहुत जल्दी में अंजाम दिया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों की प्लानिंग और साजिश करीब 32 कारों से देश के कई शहरों को दहलाने की थी। इसमें 6 दिसंबर को अयोध्या में भी कुछ बड़ा करने की तैयारी थी।
- भारत
- 2 min read

Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके में अब तक 15 निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस फिदायीन हमले की जांच कर रही NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) हमले के पीछे के मास्टमाइंड और इससे जुड़े लोगों की पहचान कर कई बड़े खुलासे कर रही है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।
इस बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली बम धमाके के पीछे साजिशकर्ताओं में शामिल आरोपी शाहीन सईद और मुजम्मिल शकील ने धमाके से कुछ दिन पहले ही सुजुकी ब्रेजा कार खरीदी थी। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन्होंने यह कार कैश में खरीदी थी।
32 कारों से अयोध्या समेत देश के कई शहरों को दहलाने की थी साजिश
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली धमाके को बहुत जल्दी में अंजाम दिया गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकियों की प्लानिंग और साजिश करीब 32 कारों से देश के कई शहरों को दहलाने की थी। इसमें 6 दिसंबर को अयोध्या में भी कुछ बड़ा करने की तैयारी थी।
इतनी बड़ी तैयारी पर पानी तब फिर गया जब जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने दिल्ली धमाके से पहले ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक को जब्त कर लिया था। पुलिस ने फरीदाबाद से 2900 किलो से अधिक मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था।
Advertisement
अब इस मामले में जांच एजेंसी कई और बड़े चौंकाने वाले खुलासे कर रही है।
शाहीन-मुजम्मिल ने खरीदी थी ब्रेजा कार
मिली जानकारी के अनुसार, देश के कई शहरों को कुल 32 कारों से दहलाने की साजिश थी। इन्हीं कारों के समूहों में से एक कार थी ब्रेजा। इसे शाहीन-मुजम्मिल ने 25 सितंबर 2025 को कैश यानी नकद पैसे देकर खरीदी थी। बताया जा रहा है कि इस कार से देश के विभिन्न ठिकानों पर विस्फोटक और बम ले जाने की भी तैयारी थी।
यहां बता दें कि शाहीन और मुजम्मिल फिलहाल जांच एजेंसी और पुलिस के गिरफ्त में हैं। इनसे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, जिनमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। ये दोनों फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे, जिन्हें दिल्ली धमाके के बाद कुछ ही दिन में गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस कार को पुलिस ने 13 नवंबर को अल फलाह विश्वविद्यालय से जब्त किया था।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 16:34 IST