अपडेटेड 18 November 2025 at 10:52 IST

दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी ने बनाया था VIDEO, सुसाइड बॉम्बिंग को सही बता रहा उमर नबी; फर्राटेदार अंग्रेजी में कर रहा बात

दिल्ली ब्लास्ट के एक हफ्ते के बाद आतंकी उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी सुसाइड बॉम्बिंग को सही बताता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
उमर नबी
उमर नबी | Image: Republic

दिल्ली ब्लास्ट के एक हफ्ते के बाद आतंकी उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी सुसाइड बॉम्बिंग को सही बताता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि आतंकी उमर नबी इस वीडियो में फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर रहा है।

दूसरी तरफ, दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन से जुड़ा एक और खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों को उसके वाट्सएप चैट से एक अहम जानकारी मिली है, जिसमें पता लगा है कि शाहीन मुस्लिम लड़कियों और मुस्लिम महिलाओं को मानव बम बनाने की तैयारी कर रही थी।

वीडियो में क्या बोल रहा उमर नबी?

वीडियो में आतंकी उमर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "एक बहुत ही गलत समझी जाने वाली अवधारणा है, जिसे आत्मघाती बम (सुसाइड बॉम्बिंग) विस्फोट कहा जाता है। यह एक शहादत अभियान है, जिसे इस्लाम में जाना जाता है। अब, इसमें कई विरोधाभास हैं; इसके खिलाफ कई तर्क दिए गए हैं।" वह वीडियो में आगे कहता है कि "शहादत" अभियान वह होता है जिसमें व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मौत किसी खास जगह और समय पर होगी।

उमर यह भी कहता है कि कोई भी व्यक्ति यह अनुमान नहीं लगा सकता कि उसकी मौत कब और कहां होगी, और यह तभी होगा जब यह नियति में लिखा होगा। वह आगे कहता है, “मौत से मत डरो।”

Advertisement

वीडियो में शांत लहजे में बात कर रहा आतंकी

वीडियो में उमर फर्राटेदार लहजे में अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है। उसकी बातों से पता चलता है कि उसने आत्मघाती बम विस्फोट और "शहादत" जैसे विषयों पर गहराई से सोचा था, जिससे पता चलता है कि वह पूरी तरह से कट्टरपंथी हो गया था। वीडियो में वो काफी शांत लहजे में नजर आ रहा है।

वीडियो से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि दिल्ली कार विस्फोट की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई थी और यह इस अटकल को खारिज करता है कि विस्फोटकों को ले जाते समय यह विस्फोट अनजाने में हुआ होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शेख हसीना को मौत की सजा के बाद फिर जलने लगा बांग्लादेश

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 November 2025 at 10:00 IST