अपडेटेड 13 December 2025 at 17:53 IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नहीं दी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी? गैंगस्टर ने जारी किया ऑडियो, कहा- वो सुरक्षा पाने के लिए...

Actor Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में नजर आए थे। इससे पहले उन्होंने सलमान खान संग स्टेज शेयर करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का दावा किया। अब बिश्नोई गैंग की ओर से भी एक ऑडियो जारी हुआ है, जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया।

Follow : Google News Icon  
pawan singh
पवन सिंह को धमकी मिलने पर बिश्नोई गैंग ने जारी किया ऑडियो | Image: Social Media

Pawan Singh threat news: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार और BJP नेता पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल, बिश्नोई गैंग की ओर से उनको धमकी देने के दावे को सिरे से नकार दिया गया है। ऑडियो मैसेज जारी कर हरि बॉक्सर ने साफ किया है कि उनकी ओर से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई। सुरक्षा लेने के लिए उन्होंने ये दावा किया है।

दरअसल, पवन सिंह ने हाल ही में एक्टर सलमान खान संग स्टेज शेयर करने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का दावा किया था। वो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे। पवन ने इसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

गैंगस्टर हरि बॉक्स ने जारी किया ऑडियो

मामले में नया मोड़ अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से ऑडियो मैसेज जारी करने के बाद आ गया है। बिश्नोई गैंग की ओर से हरि बॉक्सर ने ये मैसेज जारी किया, जिसमें कहा गया, "मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि ये जो पवन सिंह नाम का जो व्यक्ति है, जो बिहार से है और अपने आप को अभिनेता बताता है। इसने हमारे बारे में मीडिया में बोला है और किसी थाने में हमारे खिलाफ शिकायत भी दी है कि इसे जान से मारने की धमकी दी गई है।"

मैसेज में साफ किया गया, "ऐसा कुछ नहीं है। न हमने कभी इसको कॉल किया है, न हमारे भाई ने इसे कॉल किया।"

Advertisement

‘जो सलमान खान के साथ काम करेगा उसे…’

बिश्नोई गैंग ने कहा कि हम जो भी काम करते हैं खुलेआम करते हैं। ये फेम पाने और सिक्योरिटी लेने के चक्कर में ऐसा कर रहा है। न हमने इसको कॉल किया है और न हम इसको जानते। इसलिए, मैं सुरक्षा एजेंसियों से अनुरोध करता हूं कि इसकी गहनता से जांच हो। हमने तो पहले भी बोला कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, हम उसको कॉल नहीं करेंगे। सीधा एके-47 की गोली, उतारेंगे उसकी छाती में।

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में नजर आए थे पवन

7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले हुआ था, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने सलमान खान के साथ 'राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर डांस भी किया। वो शो में जमकर मस्ती करते नजर आए। वहीं, एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले एक्टर को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने का दावा किया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lionel Messi GOAT Tour: कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में बवाल के बाद बड़ा एक्शन, मुख्य आयोजक एस दत्ता गिरफ्तार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 17:53 IST