अपडेटेड 25 February 2025 at 17:07 IST

UP: अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे... अतीक के मददगारों पर चला कानून का हंटर, अशरफ के साले सद्दाम की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क

UP: मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक अहमद से जुड़े हर किरदार का धीरे-धीरे हिसाब हो रहा है। हर उस शख्स पर कानून का शिकंजा सकता जा रहा है।

Follow : Google News Icon  

UP: मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक अहमद से जुड़े हर किरदार का धीरे-धीरे हिसाब हो रहा है। हर उस शख्स पर कानून का शिकंजा सकता जा रहा है जो अतीक की सरपरस्ती में फला-फूला और उसके काले कारनामों का साथी रहा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की।

प्रशासन ने अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी की संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट के तहत बरेली में अशरफ के साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। ये गैंग माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को जेल में सुविधा मुहैया कराता था। साले सद्दाम ने अशरफ की मदद के लिए प्रयागराज से बरेली आकर फाइक एन्क्लेव के खुशबू एन्क्लेव में ठिकाना बनाया था।

अशरफ के साले सद्दाम व गुर्गे लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने पाया कि सद्दाम और लल्ला गद्दी ने आपराधिक गतिविधियों से अवैध धन अर्जित किया था। अवैध धन से मोहम्मद जाहिद और इलियास के नाम पर हरूनगला में जमीन खरीदी गई थी। जो गाटा संख्या 530 और 531 के अंतर्गत आती है, जिसमें से 1.5810 हेक्टेयर भूमि का 1/10 भाग यानी लगभग तीन बीघा जमीन कुर्क की गई। यह जमीन थाना बारादरी क्षेत्र के हरूनगला में आती है।

Advertisement

अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका गिरफ्तार

इससे पहले माफिया अतीक अहमद का भांजा मोहम्मद जका को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ है। जका 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और मारपीट के मुकदमे में वांटेड था और पुलिस कई महीनों से उसकी तलाश कर रही थी। इसी मामले में जका का पिता मोहम्मद अहमद 3 साल पहले जेल जा चुका है।

Advertisement

बता दें कि करेली के साबिर हुसैन ने जुलाई 2023 में पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में अतीक अहमद के रिश्तेदार मारियाडीह निवासी मोहम्मद अहमद सहित आधा दर्जन लोगों पर 10 लाख रुपए की रंगदारी और मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अहमद सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा था। इस मामले में मोहम्मद जका फरार चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: 'प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, BJP से लड़ते-लड़ते वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं', CM योगी ने सपा को लताड़ा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 17:07 IST