अपडेटेड 6 March 2024 at 16:52 IST
Sandeshkhali: शेख शाहजहां की कस्टडी देने से CID बार-बार कर रही इनकार, ED ने फिर खटखटाया HC का दरवाजा
West Bengal News: HC के आदेश के बाद संदेशखाली के गुनहगार शेख शाहजहां की कस्टडी CBI को सौंप दी गई है।
- भारत
- 2 min read

West Bengal News: HC के आदेश के बाद भी संदेशखाली के गुनहगार शेख शाहजहां की कस्टडी CBI को सौंपने से CID ने इनकार कर दिया है। ऐसे में ED ने एक बार फिर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
ये है पूरा मामला
इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को नये दिशानिर्देश जारी करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को संदेशखाली में ED के अधिकारियों पर हमले के मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को शाम 4.15 बजे तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने को कहा था।
उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के उसके मंगलवार के आदेश को ‘‘तुरंत लागू’’ करे।
ईडी ने राज्य सरकार के खिलाफ न्यायमूर्ति हरीश टंडन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक अवमानना याचिका दायर की। एजेंसी ने दावा किया गया कि राज्य सरकार ने मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली पीठ के मंगलवार के आदेशों को लागू नहीं किया है।
Advertisement
अदालत ने रेखांकित किया कि राज्य ने दलील दी है कि उसने मंगलवार के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय के समक्ष विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की है, लेकिन जबतक शीर्ष अदालत आदेश पारित नहीं करती तब तक उसके आदेशों के कार्यान्वयन पर कोई अंतरिम रोक नहीं लगाई गई है।
ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि एसएलपी के लंबित रहने पर उच्च न्यायालय के आदेश तब तक रोक नहीं है जब तक कि इस आशय का कोई स्पष्ट आदेश न हो।
Advertisement
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार शेख की हिरासत सीबीआई को देने से इनकार करने की कोशिश कर रही है।
ईडी अधिकारियों की टीम पर पांच जनवरी को उस समय हमला किया जब वह राशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के लिए संदेशखालि स्थित शेख के आवास पर गई थी। शेख को 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद राज्य पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी।
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 March 2024 at 16:48 IST