sb.scorecardresearch

Published 15:04 IST, October 5th 2024

मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किये

मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खेंगमोल पहाड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Follow: Google News Icon
  • share
weapons and explosive materials seized in Churachandpur
सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किये | Image: PTI

मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खेंगमोल पहाड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक आंसू गैस गन, एक देशी 9 एमएम की पिस्तौल मैगजीन के साथ, पांच 12 बोर की एक नाली बंदूकें, गोला-बारूद, 13 मोर्टार के गोले और पांच भारी मोर्टार जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ेंः जंगल में विला, डांस करती अर्द्धनग्न लड़कियां; नोटों की बारिश... पुलिस देखते ही रेव पार्टी में हड़कंप 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 15:04 IST, October 5th 2024