Published 15:04 IST, October 5th 2024
मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किये
मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खेंगमोल पहाड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किये | Image:
PTI
मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खेंगमोल पहाड़ी पर तलाशी अभियान के दौरान मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक आंसू गैस गन, एक देशी 9 एमएम की पिस्तौल मैगजीन के साथ, पांच 12 बोर की एक नाली बंदूकें, गोला-बारूद, 13 मोर्टार के गोले और पांच भारी मोर्टार जब्त किए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 15:04 IST, October 5th 2024