अपडेटेड 25 October 2025 at 16:51 IST
Lucknow: सुशांत गोल्फ सिटी थाने के बाहर हंगामा, आरोपी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिस पर किया हमला; 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्जन भर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ में शामिल लोग हिरासत में लिए गए आरोपी को छोड़ने पहुंचे थे।
- भारत
- 2 min read

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया। आक्रोशित लोगों हिरासत में लिए गए एक आरोपी को थाने से छोड़ के लिए पहुंचे थे। इस झड़प में करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों की भारी फोर्स को मौके पर तैनात करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, सफाईकर्मी की मौत के मामले में आज शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को छोड़ दिया। वहीं, आरोपी को पुलिस के द्वारा हिरासत से छोड़ने पर कुछ लोगों की भीड़ आक्रोशित हो गई। इतना ही नहीं इसने थाने को घेर लिया।
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस दौरान पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साई भीड़ नहीं मानी और फिर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बताया गया कि इसी दौरान भीड़ से ही कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसमें दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस पर हमले के बाद गुस्साई भीड़ पर लाठीचार्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस पर हमले के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई में कई लोगों को चोट लगने की खबर है। मामले को शांत कराने के लिए आसपास के थाने से पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया। वहीं, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Advertisement
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 14:57 IST