अपडेटेड 25 October 2025 at 16:29 IST

BIG BREAKING: जाने-माने एक्‍टर सतीश शाह का किडनी फेल होने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

कॉमेडी की दुनिया के चुनिंदा सितारों में से एक और बॉलीवुड के जाने-माने एक्‍टर सतीश शाह का निधन हो गया है। वो 74 साल के थे और किडनी की बीमारी से पीडि़त थे।

bollywood actor satish shah passes away
जाने-माने एक्‍टर सतीश शाह का किडनी फेल होने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर | Image: X

Satish Shah Death: कॉमेडी की दुनिया के चुनिंदा सितारों में से एक और बॉलीवुड के जाने-माने एक्‍टर सतीश शाह का निधन हो गया है। वो 74 साल के थे और किडनी की बीमारी से पीडि़त थे। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डायरेक्‍टर अशोक पंडि़त ने इस बात की जानकारी दी। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है।

वैसे तो सतीश शाह ने ढेरों बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया लेकिन उन्‍हें घर-घर में फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के रोल ने बनाया था। इस कॉमेडी शो में सतीश का काम कमाल था। आज भी इंस्टाग्राम पर शो से उनके क्लिप्स वायरल होते हैं।


अशोक पंडित ने शोक संदेश जारी करते हुए लिखा, “आपको यह बताते हुए दुख और हताशा हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन एक्टर सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारे इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। ॐ शांति।”

पॉपुलर शोज में किया काम

Advertisement

सतीश ने लगभग 4 दशक तक काम किया और वह फिल्मों और टीवी शोज के जरिए घर-घर फेमस थे। उनकी प्यारी मुस्कान सबका दिल जीत लेती थी। सतीश को सबसे बड़ी सक्सेस 1983 में जाने भी दो यारों से मिली जिसमें उन्होंने कई किरदार निभाए थे। सतीश ने कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है जैसे हम साथ साथ हैं, मैं हूं ना, कल हो ना हो, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और ओम शांति ओम।

इसे भी पढ़ें- समलैंगिक संबंध, पति-पत्नी की तरह साथ और बेटी से रेप...पार्टनर के धोखे से दुखी पिता ने की खुदकुशी; प्राइवेट पार्ट काट दी थी रेपिस्‍ट को सजा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 16:06 IST