Advertisement

Updated March 23rd, 2024 at 21:01 IST

दिल्ली शराब घोटाले में ED का बड़ा खुलासा, कविता का भतीजा आय की हेराफेरी और इस्तेमाल में शामिल

Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया कि के. कविता का एक भतीजा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शामिल है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
k-kavitha-and-kejriwal-ed
के कविता और अरविंद केजरीवाल | Image:PTI
Advertisement

Delhi Liquor Scam: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के परिवार के लिए आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ सकती है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता का एक भतीजा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गैर-कानूनी रकम या अपराध से अर्जित आय को इधर-उधर करने में ‘शामिल’ है।

केंद्रीय एजेंसी ने यहां धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत की न्यायाधीश कावेरी बावेजा को सूचित किया कि उसने इस मामले में पिछले सप्ताह कविता से पूछताछ के दौरान उनके रिश्तेदार मेका श्री सरन की भूमिका सामने आने के बाद शनिवार को उनके (सरन के) परिसरों की तलाशी ली। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 46-वर्षीया बेटी कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और शनिवार को उनकी हिरासत बढ़ाने के लिए उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

Advertisement

अदालत ने कविता को 26 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। कविता ने अदालत में अपनी पेशी के दौरान संवाददाताओं से कहा कि "यह एक फर्जी और झूठा मामला है... हम लड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान इतने सारे नेताओं को गिरफ्तार करना गलत बात है और निर्वाचन आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए तथा देश में लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।"

ईडी और दिल्ली पुलिस कर्मियों के सुरक्षा घेरे के बीच उन्होंने कहा, "लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि चुनाव के दौरान इतने सारे नेताओं को क्यों गिरफ्तार किया जा रहा है।"

Advertisement

एजेंसी ने कविता की हिरासत अवधि बढ़ाये जाने के अनुरोध संबंधी अपने दस्तावेज के हवाले से अदालत को बताया कि उसने 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बीआरएस नेता कविता के घर पर तलाशी के दौरान सरन का एक मोबाइल उपकरण जब्त किया था। ईडी ने अदालत को सूचित किया कि सरन को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित होने में "विफल" रहे।

एजेंसी ने कहा कि पिछले सात दिनों में जांच के दौरान यह पाया गया कि सरन "इंडो स्पिरिट्स से अपराध की आय के हस्तांतरण/उपयोग में शामिल था।’’ ईडी ने कहा, ‘‘चूंकि इस मामले की जांच के लिए प्रासंगिक जानकारी सरन के पास उपलब्ध है और वह जांच एजेंसी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में 23 मार्च को पीएमएलए की धारा 17 के तहत उनके परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।’’

Advertisement

इंडो स्पिरिट्स को विधान पार्षद कविता, वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और शराब व्यवसायी एवं इंडो स्पिरिट्स के प्रवर्तक समीर महेंद्रू ने बनाया है।’ ईडी ने अदालत से सरन द्वारा अपराध की आय के कथित हस्तांतरण/उपयोग का विवरण प्राप्त करने और गिरफ्तार नेता (कविता) की भूमिका का पता लगाने के लिए समीर महेंद्रू से आगे की पूछताछ के लिए उसकी अर्जी को स्वीकार करने का भी अनुरोध किया।

ईडी ने इसी मामले में महेंद्रू को भी पहले गिरफ्तार किया था। ईडी ने कहा कि यह "ध्यान देना महत्वपूर्ण" है कि सरन कविता के "करीबी रिश्तेदार" हैं और वह भी 15 मार्च को ईडी की ओर से मारे गये छापे के दिन मौके पर मौजूद थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को कोई राहत नहीं, दिल्ली HC ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, ED रिमांड को दी थी चुनौती

Advertisement

Published March 23rd, 2024 at 21:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
21 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo