अपडेटेड 21 March 2025 at 21:59 IST
अभिनेता शाहरुख खान की बढ़ेगी मुश्किलें, भ्रामक विज्ञापन को लेकर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज, क्या है पूरा मामला?
कोर्ट में मामले को संज्ञान में लेने के बाद भ्रामक विज्ञापन मुद्दे पर कोर्ट में जोरदार बहस हुई। कोर्ट ने माना कि ऐसे विज्ञापनों से युवा-बच्चे गुमराह हो रहे हैं।
- भारत
- 2 min read

FIR On Bollywood Actor Shahrukh Khan In Misleading Advertisement: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर छत्तीसगढ़ की रायपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। टीवी पर आने वाले भ्रामक विज्ञापनों को लेकर शाहरुख खान पर ये मामला दर्ज हुआ है। शाहरुख खान पर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर रायपुर की सिविल कोर्ट में केस नंबर 99/2025 दर्ज किया गया है। इस दौरान शाहरुख के विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम और ऑनलाइन रमी के भ्रामक विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है। शाहरुख के इन भ्रामक विज्ञापनों को लेकर अधिवक्ता फैजान खान ने केस दर्ज करवाया और कोर्ट ने इसको तुरंत संज्ञान में भी ले लिया है। इस मामले में गूगल इंडिया, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, आईटीसी लिमिटेड समेत कई बड़ी कंपनियां भी प्रतिवादी बनी हैं।
कोर्ट में मामले को संज्ञान में लेने के बाद भ्रामक विज्ञापन मुद्दे पर कोर्ट में जोरदार बहस हुई। इस बहस के बाद कोर्ट ने ये माना कि टीवी पर आने वाले ऐसे विज्ञापनों से युवा और बच्चे गुमराह हो रहे हैं। वहीं अधिवक्ता विराट शर्मा ने कहा कि शाहरुख जैसे बड़े स्टार अगर देश के युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। कोर्ट से नोटिस जारी हुआ तो गूगल इंडिया, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, आईटीसी लिमिटेड समेत कई बड़ी कंपनियां भी बनीं प्रतिवादी।
अधिवक्ता विराट वर्मा ने किया मुकदमे का प्रतिनिधित्व
अधिवक्ता फैजान खान ने इन सभी कंपनियों पर आरोप लगाया है, कि इनके द्वारा प्रसारित विज्ञापन युवाओं और बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं और ये प्रोडक्ट युवाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर और नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। टीवी पर आने वाले इन भ्रामक विज्ञापनों की वजह से देश के युवा कैंसर, गरीबी जैसी समस्याओं के शिकार हो रहे हैं। ऐसे प्रोडक्ट के विज्ञापनों को बढ़ावा दिए जाने की वजह से देश के नागरिकों को भी काफी नुकसान हो रहा है। रायपुर कोर्ट में इस मुकदमे का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता अधिवक्ता विराट वर्मा ने किया है।
रायपुर दंडाधिकारी ने गंभीरता से मामले को संज्ञान लिया
वहीं इस पूरे मामले पर रायपुर कोर्ट की दंडाधिकारी कृति कुजूर ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पर भ्रामक विज्ञापनों के मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए इसे सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले के रजिस्टर्ड होने के बाद कोर्ट ने कहा कि भ्रामक विज्ञापनों से युवा और बच्चे प्रभावित होते हैं इसलिए इस मामले में त्वरित एक्शन लिया जाएगा।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 21:45 IST