Advertisement

अपडेटेड 25 June 2025 at 17:05 IST

VIRAL: महिला ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार लड़की को मारा थप्पड़ और दी धमकी; सोशल मीडिया पर सुनाई दे रही गूंज, VIDEO

लातूर में महिला ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार लड़की को थप्पड़ मारा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Lady traffic police slaps girl
महिला ट्रैफिक पुलिस ने लड़की को थप्पड़ मारा | Image: @gharkekalesh

Lady traffic police slaps girl: महाराष्ट्र में लातूर की सड़कों पर एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी पर सवार लड़की को सभी के सामने थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है। यह घटना ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर हुई बताई जा रही है। 

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी लड़की से उग्र अंदाज़ में सवाल कर रही है- “कैसे बैठती हो?, एक्सीडेंट हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?” इसके बाद वह लड़की के परिजनों का नंबर भी मांगती है और फिर उसे थप्पड़ मार देती है। इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं और सैकड़ों लोग इस पर रिएक्शन दे चुके हैं।

दो पक्षों में बंटा सोशल मीडिया 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो मतों में बंट गए हैं। एक वर्ग का कहना है कि पुलिस का इस तरह हाथ उठाना अनुचित और गैरकानूनी है, चाहे गलती किसी की भी हो।

वहीं, कुछ लोग पुलिसकर्मी का पक्ष लेते हुए कहते हैं कि 'ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जीवन को जोखिम में डाल सकती है और युवाओं को जिम्मेदार होना चाहिए।' एक यूजर ने लिखा- 'गलती चाहे जो हो, कानून में थप्पड़ मारने की इजाजत नहीं है। ये दुरुपयोग है।' जबकि दूसरे ने लिखा, 'अगर लड़की की वजह से कोई हादसा हो जाता, तब कौन जिम्मेदार होता?'

महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने सही किया या गलत ?

फिलहाल, लातूर पुलिस प्रशासन की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि वीडियो के तेजी से फैलने और लोगों के तीखे रिएक्शन के चलते इस घटना की जांच की मांग जोर पकड़ रही है। इस बीच, महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के व्यवहार और उनकी ट्रेनिंग को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे मामलों में संयम और संवेदनशीलता आवश्यक है, विशेषकर जब बात युवा नागरिकों की हो।

यह भी पढ़ें : घर में इन जगहों पर रखें मोर का पंख, कुबेर की कृपा से होगी धनवर्षा

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 17:05 IST