Advertisement
 peacock feather

अपडेटेड 25 June 2025 at 13:54 IST

Vastu Tips: घर में इन जगहों पर रखें मोर का पंख, कुबेर की कृपा से होगी धनवर्षा

वास्तु शास्त्र में मोर के पंख को शुभ माना गया है। इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। ऐसी मान्यता है कि अगर घर में सही स्थान पर मोर का पंख रखा जाए तो कुबेर देवता की भी कृपा होती है। तो आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में मोर पंख कहां और कैसे रखना चाहिए।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

मोर का पंख घर में यदि सही स्थान पर रखा जाए  तो इससे ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-शांति बनी रहती है। बल्कि आर्थिक और मानसिक समस्याओं से भी राहत दिलाने में ये पंख मदद करता है।
 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

2/7:

घर के मुख्य द्वार के ऊपर मोर पंख लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा को रोकता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। साथ ही यह बुरी नजर से भी रक्षा करता है।
 

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

3/7:

घर में जिस स्थान पर आप पैसा रखते हैं, वहां मोर पंख रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। मोर पंख को भगवान कृष्ण का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में पूजा स्थान पर इसे रखने से शांति का वातावरण बनता है।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

4/7:

मोर पंख को बच्चों के पढ़ाई वाले कमरे में रखने से उनकी एकाग्रता बढ़ती है और स्मरण शक्ति तेज होती है। पढ़ाई में रुचि जगाने में भी यह सहायता करता है।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

5/7:

यदि पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है तो मोर पंख को बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से संबंधों में मधुरता आती है और आपसी समझ भी बेहतर होती है।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

6/7:

यदि घर के किसी कोने से अगर लगातार नेगेटिविटी महसूस हो रही हो, जैसे कलह, नींद की कमी या मानसिक अशांति, तो वहां मोर पंख रखने से वातावरण शुद्ध होता है।

/ Image: Pexels

Expand icon Description of the pic

7/7:

मोर पंख को घर की उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में मोर पंख रखने से व्यापार में वृद्धि होती है और घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है।
 

/ Image: Pexels

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 13:54 IST