अपडेटेड 25 March 2025 at 12:24 IST
'कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछालने का काम...', कुणाल कामरा विवाद पर कंगना रनौत का पहला रिएक्शन
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा विवाद पर कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा सांसद कंगना ने कहा कि ये कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछालना है।
- भारत
- 3 min read

Kangana Ranaut on Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जो नया विवाद खड़ा किया है, उसे लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना रनौत ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर गाली गलौज करनमा, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, कॉमेडी के नाम पर माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना है।ये आजकल खुद को इन्फ्लुएंसर्स कहते हैं।
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "कोई भी हो, चाहे आप उसकी बात का समर्थन करें या ना करें, वो जिस तरह से मेरा मजाक उड़ा रहे थे और उस गैरकानूनी हादसे का मजाक उड़ा रहे थे। मैं उस मामले को इससे बिल्कुल नहीं जोड़ूंगी, क्योंकि वो काम गैरकानूनी था, लेकिन ये लीगली किया गया। किसी का अपमान करना... सरकार या सत्ता, उसकी इज्जत ही सबकुछ है। आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं। उनके काम का अपमान कर रहे हैं।"
‘कॉमेडी के नाम पर गाली गलौज करना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना…’
कंगना ने आगे कहा, “शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा चलाया करते थे। आज वो अपने दम पर इतने आगे आए हैं। इनका खुद का क्या अस्तित्व है? कौन हैं ये लोग? जो जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए, अगर आप लिख सकते हैं, साहित्य में कुछ लिखिए। मैं अपनी फिल्मों में भी कहती हूं कि कॉमेडी को लेकर एक डायलॉग राइटिंग होती है। कॉमेडी के नाम पर गाली गलौज करना, हमारे ग्रंथों का मजाक उड़ाना, कॉमेडी के नाम पर माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना... ये आजकल खुद को इन्फ्लुएंसर्स कहते हैं खुद को... हमें सोचना चाहिए कि समाज कहां जा रहा है।”
हमें एक दायित्व लेना होगा…: कंगना रनौत
उन्होंने कहा कि फडणवीस जी ने कहा कि हमें एक दायित्व लेना होगा। जो हम कह रहे हैं, किसके बारे में, जब उसे लेकर कानूनी कार्रवाई होती है, तो क्या उसपर खड़े रहते हैं? तो इसलिए इस बात को उससे बिल्कुल मत जोड़िए। दोनों को एक-दूसरे से जोड़ा नहीं जा सकता है।
Advertisement
'मैं माफी नहीं मांगूंगा...': कुणाल कामरा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद कामरा ने पहला रिएक्शन दिया। कुणाल ने कहा कि कामरा ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह मेरी राय है, और मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा। मैं अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करता हूं, और मैं इसके लिए लड़ूंगा। जो लोग मुझे धमकी दे रहे हैं और मेरे खिलाफ हिंसा की वकालत कर रहे हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि मैं एक नागरिक हूं और मेरे अधिकार हैं। मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ूंगा और मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा।"
इसे भी पढ़ें: 'मैं माफी नहीं मांगूंगा...', डिप्टी CM शिंदे को 'गद्दार' कहने वाले कामरा ने दिया रिएक्शन, कहा- नेताओं का मजाक उड़ाना गलत नहीं
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 25 March 2025 at 12:16 IST