अपडेटेड 2 August 2025 at 15:49 IST
Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, अबतक दो आतंकियों को किया ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी
Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' के तहत सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

Kulgam Encounter: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' के तहत सिक्योरिटी फोर्सेज ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने आज सुबह ही इस बात की जानकारी दी थी कि यह ऑपरेशन शुक्रवार की रात से जारी है।
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि रातभर से भयानक गोलीबारी चल रही है। सतर्क सैनिकों ने संतुलित तरीके से कार्रवाई करते हुए घेराबंदी को मजबूत बनाए रखा।
क्या है ऑपरेशन अखल?
ऑपरेशन अखल पिछले सात दिनों में भारतीय सेना का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ की कोशिश के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऑपरेशन शिवशक्ति के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ मंगलवार रात कलसियां-गुलपुर इलाके में शुरू हुई थी, जब भारतीय सेना ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका था।
ऑपरेशन महादेव में बड़ी सफलता
28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। 'ऑपरेशन महादेव' नाम के इस अभियान में 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया।
Advertisement
एक आतंकवादी की पहचान पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान के रूप में हुई, जबकि अन्य की पहचान अफगान और जिब्रान के रूप में हुई थी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 15:49 IST