अपडेटेड 20 June 2024 at 20:15 IST
Rajasthan Accident: कोटा में बस का इंतजार कर रही थीं युवतियों, दोनों को कार ने कुचला; मौत
युवतियां कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 पर बस का इंतजार कर रही थीं।
- भारत
- 2 min read

Kota Road Accident: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 पर बस का इंतजार कर रही दो युवतियों की बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सिमलिया थाने के प्रभारी (एसएचओ) दलपत सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कोटा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान ज्योति प्रजापत (22) और वर्षा नागर (22) के रूप में हुई है, जो कोटा जिले के सिमलिया कस्बे की रहने वाली थीं।
एसएचओ सिंह ने बताया कि दोनों युवती गडेपान स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) संयंत्र में दर्जी का प्रशिक्षण ले रही थीं और प्रशिक्षण केंद्र जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
Advertisement
उन्होंने बताया कि दोनों युवती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 20:15 IST