अपडेटेड 15 August 2024 at 21:58 IST

BREAKING: रेप कांड की जांच के बीच कोलकाता पुलिस ने जारी कर दी 50 लोगों की तस्वीर, क्या है मामला?

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है।

Follow : Google News Icon  
Kolkata Police released photographs of  suspects
Kolkata Police released photographs of suspects | Image: Republic

Kolkata Breaking: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है। कोलकता पुलिस ने अपने सोशल माडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के लिए संदिग्धों की तस्वीरों को शेयर किया है।

कोलकाता पुल‍िस की ओर से जारी संदिग्धों की तस्वीर से साथ लिखा गया है कि नीचे तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे संदिग्ध वांटेड हैं। अगर किसी का चेहरा नीचे दी गई तस्वीर से मिलता है तो प्लीज हमें सीधे या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से सूचित करें।

अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी

इससे पहले कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।

Advertisement

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद हैरान करने वाली

Advertisement
  • दोनों आंखें डैमेज
  • आंखों से निकलता खून
  • गाल पर नाखूनों के निशान
  • होंठ पर चोट के निशान
  • गर्दन पर लाल निशान
  • दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए
  • लेफ्ट हाथ की रिंग फिंगर (चौथी उंगली) टूटी हुई है
  • प्राइवेट पार्ट से बहता खून
  • लेफ्ट पैर पर चोट
  • सीधे पैर की एड़ी पर चोट

इससे पहले पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई थी, उसके मुताबिक वो तो इस ओर ही इशारा कर रही है कि डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई। डॉक्‍टर के प्राइवेट पार्ट से 150 ml सीमन मिला है।

इसे भी पढ़ें: 'राम और वाम' पर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी, BJP के बाद JDU ने साधा निशाना, कहा- 'वो CM पद लायक नहीं'

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 August 2024 at 21:43 IST