अपडेटेड 15 August 2024 at 20:44 IST
'राम और वाम' पर चौतरफा घिरीं ममता बनर्जी, BJP के बाद JDU ने साधा निशाना, कहा- 'वो CM पद लायक नहीं'
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि "ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची।"
- भारत
- 2 min read

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर 'वाम और राम' वाला बयान देकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चौतरफा घिर गई हैं। बीजेपी के बाद जनता दल यूनाइटेड ने भी ममता पर हमला बोला है।
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि "ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची, उनकी नारी संवेदनाएं मर चुकी हैं।"
बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी ने आज जो कहा है कि ये छात्रों का दोष नहीं है, ये वाम और राम का काम है, मैं पूछना चाहती हूं पुलिस क्या कर रही थी, ट्रक भर-भरकर जो अगर सेंट्रस कोलकाता में वाम या बीजेपी के लोग लेकर आ रहे थे, उस समय पुलिस क्या कर रही थी। अगर ऐसा हुआ तो जांच होनी चाहिए, पुलिस को बोलना चाहिए, सबूत दिखाने चाहिए कि ये बीजेपी के कार्यकर्ता हैं या किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कल कल रात जो हुआ है उसके बाद पूरा समाज, पूरे समाज की बेटियां सड़कों पर आ गया है इसलिए उनको लग रहा है कि उनकी सरकार चली जाएगी। इसलिए वो डर की वजह से ये सब बातें कह रही हैं।
सीएम ममता ने क्या कहा?
Advertisement
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बीती रात तोड़ फोड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अजीबो-गरीब बयान दिया। ममता ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी। वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Kolkata : 'पश्चिम बंगाल में हालात के लिए जिम्मेदार वाम और राम', आखिर कहना क्या चाहती हैं ममता?
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 20:44 IST