sb.scorecardresearch

Published 20:23 IST, November 29th 2024

कोलकाता: नवसाद सिद्दीकी की आईएसएफ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ किया प्रदर्शन

कोलकाता में नवसाद सिद्दीकी की आईएसएफ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Massive protest in Kolkata
Massive protest in Kolkata over arrest of Hindu Monk in Bangladesh | Image: X

पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य नवसाद सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यहां शुक्रवार को बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। आईएसएफ नेताओं ने इस संबंध में उप उच्चायोग को एक ज्ञापन भी दिया।

आईएसएफ के एक कार्यकर्ता ने कहा,‘‘ मीडिया में आ रही खबरों के माध्यम से हमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की जानकारी हुई है। हम चाहते हैं कि वहां की अंतरिम सरकार तत्काल कार्रवाई करे। हमने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है।’’

आईएसएफ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बांग्लादेश उप उच्चायोग के द्वार पर ही रोक दिया। बाद में चार नेताओं को ज्ञापन सौंपने के लिए अंदर जाने दिया गया, जबकि अन्य ने बाहर ही प्रदर्शन किया। सिद्दीकी पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य हैं और भांगोर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनकी पार्टी ने राज्य के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में अच्छी पकड़ बनाई है।

इसे भी पढ़ें: बेहिसाब दौलत और माकूल भौकाल, कौन है अनुराग दुबे उर्फ डब्बन?

Updated 20:23 IST, November 29th 2024