Published 13:08 IST, September 25th 2024
PM Kisan Yojana 18th Installment: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आने वाली है! आपको करना है ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जल्द जारी होने जा रही है। ऐसे में इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी काम करना होगा।
PM Kisan Yojana 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है। किसानों के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान निधि) की अगली किस्त जल्द जारी होने जा रही है। ऐसे में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने और इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी काम करवाना होगा, नहीं तो आप इससे वंचित रह जाएंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सलाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। हालांकि इन पैसों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इसी क्रम में किसानों को अब तक 17 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। अब 18वीं किस्त की बारी है। पीएम किसान की 18वीं किस्त किसानों के खाते में अक्टूबर में आ सकती है, जिससे लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है। 17वीं किस्त जून महीने में जारी हुई थी। इस हिसाब से अगली किस्त जारी होने के 4 महीने का समय अगले महीने पूरा हो रहा है। यही वजह है कि किस्त जारी होने का महीना अक्टूबर माना जा रहा है। हालांकि, 18वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को ई-केवाईसी, लैंड वेरिफिकेशन और आधार लिंकिंग जैसे कुछ काम करवाने होंगे।
- 18वीं किस्त का लाभ आपको मिलेगा या नहीं इसके लिए लाभार्थी को अपना स्टेटस चेक करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Know Your Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आगे बढ़ते हुए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- अगले स्टेप में आपको दिए गए कैप्चा कोड को फिल करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आगे बढ़ते हुए आपके 'गेट डिटेल' वाले ऑप्शन पर क्लिप करना है।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा।
- इसी के साथ आपको पता चल जाएगा कि आप किस्त का लाभ उठा पाएंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: क्या है किसान सम्मान निधि? किसको मिलता है इसका फायदा कौन इसके दायरे से बाहर? जानिए सबकुछ यहां
Updated 13:10 IST, September 25th 2024