अपडेटेड 25 November 2025 at 17:02 IST
Aadhaar Card: कहीं आपका आधार नकली तो नहीं? कानूनी पचड़े में फंसने से पहले 2 मिनट में करें चेक, ये है पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: आजकल लगभग हर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होता है। ऐसे में असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। आप भी आसानी से नकली आधार की पहचान कर सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Aadhaar Card: आज की तारीख में पैन कार्ड से लेकर आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्यूमेंट्स है, इसके बारे में लगभग हर व्यक्ति को पता होगा। बैंक अकाउंट ओपन करवाने से लेकर सरकारी योजना आदि कई कामों में पहचान पत्र के रूप में सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है, इसके बाद ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट्स मांगा जाता है।
आधार कार्ड ओरिजनल है, तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब आधार नकली हो और सरकारी योजना या बैंक अकाउंट ओपन के लिए देते हैं, तो कई लोग कानूनी पचड़े में भी फंस जाते हैं। इसलिए असली आधार की पहचान करना और रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप नकली और असली आधार कार्ड की पहचान कर सकते हैं।
QR कोड को स्कैन करके मालूम करें
हर आधार कार्ड पर एक QR कोड होता है, जिसके द्वारा आसानी से नकली और असली का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से UIDAI का आधिकारिक आधार QR स्कैनर ऐप डाउनलोड कर लीजिए।
इसके बाद आप ऐप से QR कोड को स्कैन कीजिए। अगर आधार कार्ड असली होगा, तो पूरी जानकारी UIDAI डेटा से मैच करेगी। अगर जानकारी डेटा से मैच नहीं करती है, तो आप समझ जाए कि आपके पास आधार कार्ड नकली है।
Advertisement
UIDAI की वेबसाइट से पता करें
आपका आधार कार्ड असली है या नकली, इसका पता आप UIDAI की वेबसाइट से भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) को ओपन करें। इसके बाद वेबसाइट पर आपको वेरीफाई आधार नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालने के बाद सबमिट करना होगा। अगर आधार असली होगा, तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहां कार्ड पर आपका नाम, पता आदि जानकारी दिखाई देगा। अगर जानकारी सही नहीं है, तो आधार नकली हो सकता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 17:02 IST